Bhagalpur: भागलपुर जिले में दीपावली , काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शहर के हर क्षेत्र में काफी जाम लग जाती है। शहर के किनारे फुटपाथ पर दुकानें सज जाती हैं। मोटरसाइकिल लगी रहती है जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए आज प्रशासन ने शहर में कई जगहों पर अतिक्रमण मुक्त अभियान के साथ हटाने का कार्य कर रही थी। कई दुकानों से अतिक्रमण को लेकर चालान भी काटे गए।
इस अभियान के दौरान नगर निगम के कर्मचारियों से एक महिला की घंटों नोकझोंक हुई। नगर निगम कर्मचारी उन्हें फुटपाथ पर से दुकान हटाने की बात कर रहे थे। उसी दरमियान युवती बात करते-करते गिर गई। उसके बाद गुस्से में आकर प्रशासन को ही युवती ने जमकर लताड़ा। जिसको लेकर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला।
अतिक्रमण के दौरान एसडीएम धनंजय कुमार, यातायात डीएसपी प्रकाश कुमार, यातायात थाना प्रभारी बृजेश कुमार के अलावे दर्जनों की संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में खलीफाबाग चौक से स्टेशन जाने के रास्ते स्थाई दुकानदारों को रोड पर से अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रही थी। सनकी युवती महिला पुलिस को देख लेने की बात करने लगी।
युवती ने प्रशासन से कहा मेरी गलती बताओ और मुझे गिरफ्तार कर ले चलो। वहीं पुलिस ने भी अपना कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उसे गिरफ्त में लेने की कोशिश की। परंतु वह महिला इतनी सख्त थी कि वह गाड़ी पर नहीं बैठी। वह पैदल अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंची, खबर लिखने तक महिला कोतवाली थाना पहुंच गई थी।
वहीं पुलिस ने उन्हें सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर गिरफ्त में लिया है। युवती की पहचान फुटकर दुकानदार की बेटी निकिता सोनी के रूप में हुई है।
रिपोर्ट संजय कुमार, भागलपुर