PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से है जहां पटना के एसके पूरी थाना क्षेत्र में जब एक महिला मॉर्निंग वॉक के दौरान फोन पर बात कर रही थी तभी एक युवक मोबाइल छीन कर भागने लगा। लेकिन मौके पर मौजूद एसके पूरी थाने के थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड ने आवाज सुनी जब महिला चिल्ला रही थी कि , मेरा मोबाइल छीन कर भाग रहा है.
बता दें कि ,थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड ने अपराधी को पकड़ लिया है। और साथ ही जमकर बीच सड़क पर ही धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि ,महिला का नाम जूली कुमारी है। तो वहीं ही मोबाइल छीनने वाला चोर का नाम विक्की कुमार बताया गया। जो मूल रूप से गया का रहने वाला है। लेकिन पटना में पुनाइचौक में किराए के मकान में रहता है।
इसके साथ ही मोबाइल छीनने वाले चोर के पकड़े जाने के बाद वहां पर भीड़ जुट गई।और आसपास लोग कहने लगे कि मोबाइल चोरों का गिरोह इन दिनों पटना में बढ़ गया। ऐसे में थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड ने बड़े अच्छे काम की पकड़ कर उसे थाने ले आए हैं। फ़िलहाल विकी कुमार से पूछताछ की जा रही है और साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट