GOPALGANJ: गोपालगंज में मोहर्रम जुलूस के दौरान करंट लगने से 11 लोग झुलस गए। 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से हादसा हुआ। घटना उचकागांव के हरपुर धर्मचक गांव के पास की है। झुलसे लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। घटना जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के धर्म चक और हरपुर गांव के बीच की है।
करंट लगने से झुलसे युवक मेंहदी आलम ने बताया कि मोहर्रम पर्व के दौरान चार गांव के लोग जुलूस निकाल कर एक जगह एकत्रित हुए थे। जुलूस में करीब दो सौ लोग शामिल थे। इसी बीच कुछ युवक लोहे का पाइप हरा बांस, पेड़ की हरी टहनियों को हाथ में लिए लेकर जुलूस में चल रहे थे।
रास्ते से निकल रहे जुलूस के ऊपर से गुजर रही 11 हजार के हाई टेंशन तार के संपर्क में पेड़, हरी टहनियां और बांस आ गया। जिसके कारण कुछ युवकों को करंट लग गई। देखते ही देखते एक दर्जन लोग झुलस गए। वहीं मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जुलूस में करीब चार गांव के लोग शामिल थे।
बताते चलें कि हादसे में हरपुर गांव निवासी जियाउल अली, नौशाद अली, अल्ताफ मियां, आशिक अली, इकबाल अली, मेंहदी आलम, सैफ अली, सुहैल अली, लक्की अली, तौकीर अली शामिल हैं। जिसमे इकबाल अली की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है।