बोकारो : देश में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान किसी भी गरीब को खाने पीने की कमी ना हो इस पर बोकारो जिला प्रशासन बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार प्रशासनिक अमला के साथ ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर रहे हैं. साथ ही साथ जरूरतमंद परिवार को मौके पर ही खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. ऐसे जरूरतमंद परिवार जिनको खाद्यान्न की आवश्यकता है, लेकिन उनके पास राशन कार्ड नहीं है. ऐसे लोगों को भी अनाज और सब्जियां उपलब्ध कराने को उपायुक्त ने आदेश किया है.

उपायुक्त मुकेश कुमार ने नक्सल प्रभावित गोमिया के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद परिवारों से मुलाकात की. उपायुक्त ने मौके पर ही उन्हें खाना का पैकेट दिए. इसके अलावा सब्जियां और खाद्यान्न ऐसे परिवारों को उपलब्ध कराया. बताया गया है कि जिले के सभी बीडीओ और सीओ को अपने क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर जरूरतमंदों को अविलंब खाद्यान्न और सब्जियां उपलब्ध कराने को निर्देश दिया है.
अनाज का पर्याप्त भंडारण, चिंता नही करें
उपायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि खाद्य पदार्थों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में है. किसी भी प्रकार की चिंता की बात नही है. जिला प्रशासन हर वक्त आपसभी के साथ खड़ा है. कोई भी मुसीबत हो प्रशासन को सूचित करें.

बड़की चिंदरी पंचायत सचिवालय भवन में सुखा अनाज का किया वितरण
बड़की चिंदरी पंचायत सचिवालय भवन में चावल, दाल, चूड़ा, गुड़ और नमक इत्यादि का वितरण ग्रामीणों के बीच उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने किया. बड़की चिंदरी पंचायत के चलियाटांड़ ग्राम में घर घर पहुंच अनाज व चूड़ा गुड़ का वितरण भी उपायुक्त ने किया.

इसी गांव के लालमन महतो के घर पहुंच उनकी एवं उनके घर उपस्थित बुजुर्ग महिला का हाल चाल भी जाना. बुजुर्ग महिला को पेंशन मिल रहा है. लालमन महतो के आंख में कुछ परेशानी दिखी जिसपर उपायुक्त ने अंचल अधिकारी गोमिया को निदेश दिया कि लालमन महतो का आंख का इलाज कराएं. चतरो चट्टी पहुंच उपायुक्त ने वस्तु स्थिति की जानकरी ली. ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री भी वितरित किए.

अपने गोमिया भ्रमण पर अगले पड़ाव में चतरो चट्टी में गरीबों के बीच पहुंच सूखे अनाज का वितरण करते हुए उपायुक्त ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस महामारी जैसे विकट समस्या से निजात दिलाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. आप सभी ग्रामीण घबड़ाएं नही. प्रशासन का टीम आपके साथ खड़ा है. उपस्थित ग्रामीणों की समस्या भी उपायुक्त ने सुना. कोई भी समस्या होने पर तुंरत जिला प्रशासन से सम्पर्क करने को कह रहे.
मुखिया को निदेश कि ग्रामीणों के बीच समस्या से प्रशासन को अवगत कराते रहें. मुखिया को निदेश दिया गया कि गांव में कोई भी समस्या आती है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. यदि कोई भी व्यक्ति बाहर से आए है तो उनका इलाज अवश्य करा लें. जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करते रहें.

डॉक्टरों को सलाह दिया कि कोई भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो निराकरण तुरंत करें. चतरो चट्टी में उपस्थित डॉक्टरों की टीम को सलाह दिया कि क्षेत्र से यदि स्वास्थ्य संबधी सूचना मिलती है तो तुरंत उसका इलाज करना सुनिश्चित करें. जो भी व्यक्ति बाहर से आये हैं उसका जांच अवश्य करें.

अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें, बाहर घूमे नहीं
उपायुक्त ने ग्रामीणों से अपील किया कि आप सभी ग्रामीण अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें. बेवजह भीड़ भाड़ करना, घरों से बाहर निकलना परहेज करें. हमे कोरोना संक्रमण को मात देने है तो घरों में कैद हो जाएं. उपायुक्त आज झुमरा पहाड़ से सटा सुदूरवर्ती क्षेत्र में बिरहोर परिवार के पहुंच खाद्य सामग्री का वितरण किया. बिरहोर परिवारों का हाल भी जाना तथा सभी प्रकार की मदद का आश्वासन दिया. इसी बीच बिरहोर बच्चों के बीच बिस्कुट का भी वितरण किया गया.
सोशल मीडिया पर गलत एवं अफवाहों को फैलाने वाले जाएंगे जेल
उपायुक्त ने सख्त हिदायत दी कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अफवाहों को फैलाने का कार्य करने वालों को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा. सरकार के निदेश पर प्रशासन का टीम क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है. यदि कोई अफवाह फैलाया जाता है तो इससे बचने की सलाह दी गई.
तिस्कोपी गांव में जाना परिवार का हाल चाल
उपायुक्त किस्कोपी गांव पहुंच एक लोहार परिवार से मिल उनके हाल चाल को जान. उनका कार्य ठप्प हो जाने पर घबराने को नही कहा तथा आश्वस्त किया कि खाद्य सामग्री नियमित रूप से सभी जरूरतमंदों को मिलती रहेगी.

गोमिया थाना पहुंच जवानों का हौसला बढ़ाया
गोमिया थाना पहुंच उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने जवानों का हौसला बढ़ाया. सभी जवानों को बेहतर कार्य करते रहने के लिए धन्यवाद दिया तथा सतर्क रहकर कार्य करने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि अपने परिवारों को आवासीय क्षेत्र के बाहर न निकलने दें. सभी कोई अपने अपने घरों में रहे यह निदेशित करें. पकाया हुआ कोई खाना दे तो भूल के भी नही खाएं. घर से चूड़ा गुड़ इत्यादि लेकर क्षेत्र में जाएं या मेस का खाना खाएं.

गांव में कोरोना के संक्रमण से है जागरूक
उपायुक्त ने क्षेत्र भ्रमण पर एक गांव में देखा कि रास्ते पर एक घर के बाहर लिखा था ‘we salute you Korora Fighter’s’. उपायुक्त ने कहा कि गांव घर तक लोग जागरूक है तो कोरोना वायरस का संक्रमण कैसे हो सकता है. इसी कारण झारखंड में एक भी मामला नही दिखा है. उपायुक्त ने दुआ किया कि कोरोना का संक्रमण जल्द ही हमारे देश से खत्म होगा और हमलोग पूर्व की भांति जिंदगी जी सकेंगे.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट