PATNA – पटना के धनरुआ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शिक्षक ने 5 साल के बच्चे को इतना पीटा कि बच्चा बेहोश हो गया। शिक्षक ने कोचिंग क्लास में पढ़ाई नहीं करने के कारण बच्चे को डंडे से मारा लेकिन जब डंडा टूट गया तो शिक्षक ने बच्चे को दूसरी तरफ से मारा वही बाद में उस 5 साल के मासूम पर लात घुसे भी बरसाए।
दरअसल यह घटना शनिवार की है जो अब सामने आया है। धनरूआ के वीर ओरियारा के जया क्लासेज कोचिंग संस्थान में बच्चों को सैनिक स्कूल और नवोदय एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयारी करवाई जाती है इसी कोचिंग क्लास में एक शिक्षक छोटू भी है जिसने एक 5 साल के मासूम को कोचिंग में पढ़ाई ना करने के लिए बेरहमी से पीटा।
कोचिंग संचालक का कहना है कि शिक्षक छोटू हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित है और इसी कारण उसने हाई ब्लड प्रेशर में आकर बच्चे को पीटा। वहीं ग्रामीणों तक खबर पहुंचने के बाद आक्रोशित लोगों ने शिक्षक को पकड़कर पीटा। जिसके बाद यह मामला स्थानीय थाना तक पहुंचा। जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है हालांकि आरोपी शिक्षक फरार हो चुका है।