PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज कुढ़नी में प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचे थे. लेकिन, मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान देखने के लिए मिला. दरअसल, सभा के दौरान खूब कुर्सियां चली. खूब हंगामे किये गए. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार की जनसभा में बड़ी संख्या में सीटीईडी के अभ्यर्थी पहुंचे थे और अपनी मांगों को लेकर ही उन्होंने सभा में खूब हंगामा किया.
इस पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, अपनी मांगों को लेकर सीटीईडी के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में प्रदर्शन कर रहे थे. तभी मौके पर मौजूद पुलिस ने अभ्यर्थियों से हटने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माने. फिर क्या था सभा में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अभ्यर्थियों को कुर्सी मारकर भगा दिया. इस दौरान खूब कुर्सियां फेंकी गयी. साथ ही भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.
बता दें कि, जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी का कल्याण होने की ही बात कर रहे थे कि तभी जोरदार हंगामा होना शुरू हो गया. यह भी बता दें कि, 5 दिसंबर को कुढ़नी में उपचुनाव को लेकर वोट डाले जायेंगे. जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपना दम-खम दिखाया. वहीं, कल प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट