PATNA : बिहार विधानसभा बजट का आज तीसरा दिन है। लेकिन हंगाम थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कांग्रेस के तमाम नेता हंगामा करते हुए बैनर ले कर खड़े है जिसमें लिखा है कि ,जनता हो गई कंगाल अडाणी और अंबानी हुए मालामाल।कांग्रेस ने नेताओं का कहना है कि ,2014 में अडाणी आर्थिक स्थिति में 814 वें स्थान पर थे और अब देखिये 8 साल में दूसरे स्थान पर है।
इतना ही आगे भी अडानी और अंबानी पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता बोले ,हमारे ही पैसों को लेकर आज मालामाल हुए है। गरीबों का पैसा लूटना और उसे कुछ लोगों की मदद करना से आर्थिक स्थिति काम जोर हुई है।यही कारण है कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है .
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट