RANCHI: बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के बयान का राजधानी के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी विरोध किया। बयान के विरोध में रांची के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया। बंद के कारण रांची के डेली मार्केट में सैकड़ों दुकानें बंद रही। इस बीच भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया, तो भीड़ की ओर से पत्थर चलाये गये। पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवानों को चोट लगी। उसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज के बाद हवाई फायरिंग की। उसके बाद ही भीड़ पर काबू पाया जा सका। मुस्लिम समुदाय से जुड़े व्यापारियों ने कहा कि नेता अपने विवादित बयानों से देश का माहौल खराब कर रहे हैं।
ऐसे में हमारा विरोध करना बिल्कुल जायज है। मुस्लिम समाज के लोग अपना विरोध जता रहे हैं। विरोध कर रहे लोगों को कहना था कि जिस तरह का बयान नूपुर शर्मा के द्वारा दिया गया है, वह निंदनीय ही नहीं अपराध है।
यदि ऐसे बयान देने वाले लोगों पर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश और भी ज्यादा देखने को मिलेगा। जिस तरह की बयानबाजी नूपुर शर्मा ने किया है, उसे मुस्लिम समुदाय के लोग कहीं से भी बर्दाश्त नहीं करेंगे । उनके इसी बयान के खिलाफ राजधानी रांची के मुसलमान अपना विरोध जता रहे हैं।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट