सीतामढ़ी : भारत-नेपाल बॉर्डर स्थित भिठ्ठा ओपी मुख्यालय स्थित भारत नेपाल को जोड़ने वाली महेंद्र राज राजमार्ग को पिसिंग (काली करण) सड़क निर्माण करने के दौरान नेपाली पुलिस ने भारतीय जमीन को नोमैंस लैंड जमीन का हवाला देते हुए सड़क निर्माण कार्य को रोका. रोकने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर जमकर विरोध किया. नेपाली पुलिस और भारतीय ग्रामीण के बीच तनाव भी उत्पन्न हो गया.
इस दौरान झड़प भी हुई हालांकि किसी भी तरह की हताहत होने की सूचना नहीं है. बाद में भिठ्ठा पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने मामले की गंभीरता से लेते हुए माहौल को शांत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र से यह बाहर की मामला है. इस संबंध में हम कुछ भी नहीं बोल सकते हैं. हाईकमान का यह मामला है. घंटो तनातनी के बाद सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों द्वारा सभी सामग्री को अपने-अपने गाड़ियों पर लादकर वापस निर्माण कंपनी में ले गया.
मालूम हो कि भारत नेपाल के बीच महीनों से चल रहे तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए संबंध बिगड़ते जा रहा है. भारत नेपाल के संबंध को बिगड़ते देख एक भी नेता इस पर बोलने से परहेज रखा।एक निर्भीक राजद नेता रौशन यादव ने आवाज को बुलंद करते हुए नेपाल की करतूतों के खिलाफ आवाज उठाई है. साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट