BHAGALPUR – भागलपुर\ सुलतानगंज थाना क्षेत्र के उधाडीह व रघुचक बहियार में भैस चराने के दौरान दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान गोली चलाई गई जिसमें एक कि मौत गई। वही एक घायल है । वहीं ग्रामीणों. ने बताया कि उधाडीह व रघुचक बहियार मे भैस चराने.के दौरान दो पक्षों मे जमकर मारपीट करते हुये गोली चली। जिसमें श्रवण कुमार को नाक में एक गोली लगने पर मौके पर ही मौत हो गई हैं। मृतक श्रवण कुमार, पिता रंजीत प्रसाद सिंह उधाडीह गांव का ही रहनेवाला था ।
दूसरा घायल व्यक्ति दुसरे पक्ष से पप्पू साह कटहरा पंचायत के रघुचक गांव के रहनेवाले बताए जा रहे है । घटना कि जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक श्रवण कुमार के शव को कब्जे मे करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घायल.युवक पप्पू साह को ईलाज के लिये अस्पताल लाया गया। डॉ. ने गंभीर हालत बताते हुए मायागंज रेफर कर दिया। इस पुरे घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं उधाडीह गांव के ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त हैं। वहीं पुलिस ने पुरे घटना कि जानकारी ली और घटना को अंजाम देनेवाले आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
भागलपुर/सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट