सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में दुर्गा पूजा पर रोक लगाए जाने के सरकारी फरमान के खिलाफ लोगों का उग्र प्रदर्शन सड़कों पर देखने को मिला. सीतामढ़ी के सुरसंड में सभी वर्ग के लोगो ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर सरकार के इस आदेश का विरोध किया है. इतना ही नहीं लोग का आक्रोश इतना था कि उनके द्वारा सुरसंड में जगह-जगह चौक-चौराहे पर अगजनी कर आवागम को भी पूर्णतः बाधित कर दिया गया.
दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर पूजा का प्रचार है, वोट का बहिष्कार है, रैली आपकी तय है, पूजा से क्यों भय है? पोस्टर लगा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करते दिखे. लेकिन जैसे जैसे समय का पारा चढ़ता गया और चिलचिलाती धूप दे दस्तक दी. लोगों का गुस्सा भी चरम पर देखने को मिला और लोगों ने जगह-जगह सड़कों पर अगजनी कर सड़क जाम कर दिया.
लोगों का कहना था कि जब नेताओ की सभा, रैली, चुनाव प्रचार और शादी समेत किसी समारोह पर कोई रोक नहीं है. जिसमें सैकड़ों की संख्या लोगों की भीड़ रहती है, और न ही इस दौरान किसी तरह के सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया जाता है. ऐसी जगहों पर अधिकतर लोग तो बिना मास्क के ही नज़र आते है. लेकिन सिर्फ मां दुर्गा के पूजा पर रोक लगा दी गई है. जो कि कही से सही नहीं है.
