मुंगेर : दुर्गा प्रतिमा विषर्जन के दौरान पुलिस की गोली से मारे गए अनुराग को न्याय दिलाने के लिए एनसीपी व अंतरजातीय अंतर धर्मीय के लोगों ने जेल भरो अभियान के तहत एसपी ऑफिस के पास अपनी गिरफ्तारियां दी. मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विषर्जन के दौरान पुलिस की गोली से मारे गए युवक को न्याय दिलाने के लिए आज एनसीपी व अंतरजातीय अंतरधर्मीय पार्टी के लोगों जेल भरो अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास अपनी अपनी गिरफ्तारियां दी.

मृतक अनुराग को न्याय दिलाने के लिए मुंगेर में एनसीपी व अंतरजातीय अंतरधर्मीय पार्टी के लोग विगत 31 दिनों से आंदोलन कर रहे है. विगत 26 अक्टूबर 2020 को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए उपद्रव के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से अनुराग की मौत हुई थी. इस घटना के बाद से ही अनुराग को न्याय दिलाने के लिए मुंगेर में लगातर आंदोलन हो रहा है. परंतु आज तक मृतक अनुराग के परिवार वालों को न्याय नहीं मिल पाया है.

मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट