PATNA CITY: यदि आप बल्व के नाम पर ओरिएंट बल्व खरीद रहे है तो हो जाईये सावधान क्योंकि इसी नाम से पटना सिटी में डुप्लिकेट मार्केटिंग का कारोबार बड़ी ही तेजी से फल फूल रहा है। जिसका उद्भेदन आज उस वक्त हुआ जब पहले से घात लगाए ऑरिजनल कंपनी वालों ने धावा बोलकर लोडेड ट्रक को पकड़ लिया।
राजधानी पटना में जयंता ग्रुप कोलकाता की कंपनी के ओरिएंट बल्ब डुप्लीकेट विनोद जायसवाल बना रहे थे। रविवार को कंपनी के डायरेक्टर कम पार्टनर मनीष गुप्ता ने बायपास थाना इलाके के बेगमपुर पार पोखरा के पास एक ट्रक लोडेड ओरियंट बल्ब डुप्लीकेट पकड़ा है।
जिसके बाद बायपास थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने लोडिंग ट्रक बल्ब को जप्त कर थाने ले आई है। जयंता ग्रुप के डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने बताया कि विनोद जायसवाल कई वर्षों से ओरियट ब्रांड का बल्ब डुप्लीकेट बना रहा था। जिसकी जानकारी बायपास थाना के थाना प्रभारी को दी है। इस पूरे मामले पर एफआईआरदर्ज किया जा रहा है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट