पटना : बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 के डमी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जारी कर दिए हैं. छात्र अपने स्कूलों के जरिए पांच नवंबर तक डमी एडमिट कार्ड में करेक्शन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड ने कहा है कि स्टूडेंट्स डमी एडमिट कार्ड पर अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, कोटि, लिंग, विषय, जन्मतिथि, फोटो व हस्ताक्षर आदि अच्छी तरह चेक कर लें. अगर उसमें कोई करेक्शन करवाना है तो उसकी एक प्रति अपने स्कूल के प्रिंसिपल को भेज दें. प्रिंसिपल आपके डमी एडमिट कार्ड में पांच नवंबर तक ऑनलाइन करेक्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही बोर्ड ने कहा है कि अगर किसी छात्र का रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क जमा नहीं हुआ है तो बोर्ड उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा.
इस बार स्कूल के प्रिंसिपल के अलावा स्टूडेंट्स खुद भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बिहार बोर्ड ने कहा है कि स्कूलों के प्रिंसिपल अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के जरिए सभी स्टूडेंट्स के डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे और उन्हें स्टूडेंट्स को सौंपेंगे. प्रिंसिपल यह सुनिश्चित करेंगे कि डमी एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल्स चेक कर ली जाए और अगर कोई त्रुटि है तो पांच नवंबर तक उसमें सुधार कर लिया जाए.
बिहार बोर्ड इंटर सेंटअप परीक्षा 11 से 19 नवंबर तक
मुख्य परीक्षा से पहले अगले माह नवंबर में 11 से 19 तारीख तक सेंटअप परीक्षा होगी. जो छात्र सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे. वहीं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल होंगे. सेंटअप परीक्षा में प्रश्न पत्र का पैटर्न पूरी तरह से वार्षिक परीक्षा की तरह रहेगा. इससे छात्रों को प्रश्नों के पैटर्न की भी जानकारी मिल जायेगी. सेंटअप परीक्षा की प्रायोगिक परीक्षा भी बोर्ड द्वारा ली जाएगी. परीक्षा लेने के बाद मूल्यांकन और रिजल्ट स्कूल स्तर पर तैयार किया जाएगा. प्रायोगिक परीक्षा पहले ही जनवरी में ले ली जाएंगी. इसके बाद सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
छात्रों को 15 मिनट मिलेगा प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2021 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा के दौरान 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को दिया जाएगा.
यूं डाउनलोड कर सकेंगे अपना डमी एडमिट कार्ड
- seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाएं
- Dummy Admit Card ऑप्शन पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और स्कूल कोड संख्या डालें. सब्मिट करने पर आपका डमी एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.