मधुबनी : जिला के जयनगर में उप डाकघर कई तरह के बुनियादी सुविधाओं का दंश झेल रहा है. पिछले कई दिनों से नेटवर्क व्यवस्था ठप रहने के कारण आम लोगों को डाक संबंधित कार्यों के लिए भारी फजिहत उठानी पड़ती है. विभागीय उदासीनता के कारण 15 साल पुरानी मशीन के सहारे कार्यों का निस्पादन किया जाता है. स्थिति ऐसी है कि उप डाकघर में लगे यंत्र के खराबी पर विभाग गंभीर नहीं होती है.
जानकारी के अनुसार अनुमंडल मुख्यालय स्थित उप डाकघर में सुविधाओं का घोर अभाव है. जिस कारण उप डाक घर के अलावे शाखा डाक घरों का काम कई दिनों तक प्रभावित रहता है. पिछले एक महिना से बीएसएनएल नेटवर्क सेवा ठप रहने के कारण आम उपभोक्ताओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. जिस पर विभाग गंभीर नहीं है. डाक विभाग सूत्रों के अनुसार नेटवर्क व्यवस्था ठप रहने के कारण खाते से राशि जमा और निकासी का काम पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है.
आपको बता दें कि नए खाता खोलने, खाता बंद करना, वार्षिक राशि जमा करने, सूकन्या योजना, रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट समेत अन्य कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है. जबकि किसी अन्य जगहों से आए डाक का बैग को काटना, डाक वितरण भी शामिल है. भवन जर्जर होने के कारण बरसात का पानी डाकघर के अंदर प्रवेश करने से कई तरह के कागजात बर्बाद हो रहा है.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट