BHAGALPUR /SULTANGANJ – भागलपुर सुलतानगंज मे गंगा का जल स्तर लगातार बढने से दियारा क्षेत्र जलमग्न हो गया हैं। वहीं किसानों ने बताया कि गंगा का जल स्तर लगातार बढ रहा हैं। गनगनियां से लेकर किशनपुर तक गंगा के उत्तरी क्षेत्र का दियारा ईलाका पुरे तरीके से जलमग्न हो गया हैं। हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो चुके हैं। मवेशियों के लिए चारा भी गंगा में डुबता जा रहा हैं । अब मवेशियों का चारा खिलाने में भी परेशानी हो रही है । लोग दियारा क्षेत्र को छोड़कर ऊचे स्थान पर शरण ले रहे हैं।
इसी तरह अगर गंगा का जल स्तर बढता रहा तो हम लोगों को रहने खाने पिने में भी काफी परेशानी हो जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है । स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा प्रतिदिन गंगा घाट सहित दियारा क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा है। बाढ पीड़ित परिवार को कोई परेशानी न हो इसके लिये प्रशासनिक तौर पर तैयारी करते हुये बाढ प्रभावित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अलर्ट कर दिया गया है।
भागलपुर /सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट