PATNA – बिहार में 18 दिनों बाद मानसून रास्ते पर लौट आया है जिसके वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है। बुधवार को पूरे बिहार में बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। गुरुवार को भी मौसम सुहाना रहने की उम्मीद जताई जा रही है। बिहार के 11 जिलों में मध्यम बारिश हुई है तो लगभग 27 जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने किया है।
बिहार में मानसून फिकी रहने की वजह से किसान सूखे का मार झेल रहे है। बिहार में अन्य वर्षों के मुकाबले इस बार 80 प्रतिशत काम बारिश हुई है।बारिश कम होने की वजह किसानो की रोपनी नहीं हो पा रही थी ,जिससे किसान परेशान थे। बारिश होने की वजह से किसानो के मन से सूखे का डर कम हो गया है।