PATNA CITY: पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर -69 में सप्लाई का पानी नहीं आने और पुराने सप्लाई पम्प से दूषित पानी आने से इलाके के लोगो में खासा आक्रोश है। पिछले पांच माह से पेजल की समस्या झेल रहे लोगो का गुस्सा फूट पड़ा है।
आक्रोशित लोगों ने सप्लाई की पानी की मांग को लेकर पुरानी बस स्टेंड स्थित बंद वाटर सप्लाई हाउस के पास सड़क जाम कर हंगामा किया। इसके साथ ही सरकार और वाटर बोर्ड के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर हंगामा किया गया।
आक्रोशित लोगो का कहना है की पुरानी बस स्टेंड के पास बन रहे समुदाय भवन के ठिकेदार की लापरवाही से पांच माह पूर्व नवनिर्मित पंपहाउस का भवन ध्वस्त हो गया था। जिससे कारण 20 हजार से ऊपर के घना आबादी वाला इलाके में पेजल संकट से जूझ रहा है।
नया पंप हाउस भवन बनने के बाद भी वाटर बोर्ड के अधिकारीयो की लापरवाही के कारण नया पंपहाउस को अब तक चालू नही किया गया है। जिससे इलाके में पेजल संकट गहराया हुआ है। आक्रोशित लोगो ने कहा है की पेजल संकट दूर नहीं किया गया तो आंदोलन करने पर विवश होगे।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट