नोवल कोरोना वायरस के वायरल चेन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। रेलवे समेत सभी सार्वजनिक परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। लेकिन परदेस में काम नहीं मिलने से बेरोजगार होकर परेशान लोगों ने भी घर पहुंचने का एक से एक उपाय निकाल दिया है। कोई मोटर वाले ठेला से दिल्ली से गांव पहुच रहा है तो कोई एंबुलेंस एवं मालवाहक वाहन से, शनिवार की सुबह गढ़पुरा थाना क्षेत्र में छह-सात लोग दिल्ली से एंबुलेंस के द्वारा अपने घर आए।

बखरी में 20 से अधिक लोग मालवाहक मिनी ट्रक से कोलकाता से पहुंचे, इधर कोलकाता से 20 से अधिक मजदूर मालवाहक वाहन से बेगूसराय के रास्ते जयनगर जा रहे थे। जिन्हें की एनएच-31 के ट्रैफिक चौक पर तैनात पुलिस बलों ने रोक लिया तथा गलती माने एवं पकड़कर उठक-बैठक करने के बाद ही घर जाने दिया गया। दूसरी ओर जिला प्रशासन पूरी जिला भर में लॉकडाउन को लागू कराने के लिए एक्टिव है। सभी थाना की पुलिस एवं अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं तथा बेवजह सड़क पर निकलने वाले लोगों की पिटाई हो रही है।

जीवेश तरुण की रिपोर्ट