मधुबनी : जिले के जयनगर में कमलापुल के पास हर साल सावन महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता था. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण प्रसिद्ध श्रावणी मेले का आयोजन इस वर्ष स्थशगित कर दिया गया है. मधुबनी जिला के डीएम के द्वारा भी इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है.
डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला का आयोजन होने पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं होगा. जिससे कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ेगा. इस संबंध में बोलबम सेवा समिति कमलापुल पर्ण कुटी मन्दिर के अध्यक्ष शशि हजरा एवं कोषाध्यक्ष अजय कापड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. श्रावणी मेला में लाखों लोग आते हैं. प्रत्येक सोमवार को 50 हजार से अधिक श्रद्धालु की भीड़ उमड़ती है. ऐसी परिस्थति में कोरोना और तेजी से फैलेगा.
कोरोना वायरस को देखते हुए मेला का आयोजन उचित नहीं होगा.इस वर्ष वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण सुरक्षा हेतु छह जुलाई से होने वाली श्रावणी मेला महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा. The HD News टीम आप सभी श्रद्धालु भक्तों से अपील करती है कि कोरोना जैसी महामारी से अपने, अपने परिवार को बचाने तथा सर्वधर्म समभाव के आदर्श एवं मानव धर्म का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहकर भगवान की आराधना, पूजा-पाठ करें.
पप्पू कुमार पूर्वे की रिपोर्ट