नई दिल्ली : दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने आज यानी कि 14 अगस्त, 2021 को आंसर-की जारी कर दी है। बोर्ड ने टीजीटी परीक्षा और स्टेनोग्राफर पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ पर जारी की है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक पोर्टल पर जाकर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि यह आंसर-की प्रोविजनल है। ऐसे में उम्मीदवार एक बार अपना स्कोर चेक करके देख लें और अगर उनको लगता है कि उनके आंसर की गलत चेकिंग हुई है तो वह इसके लिए आपत्ति उठा सकते हैं। वहीं अभ्यर्थी ध्यान रखें कि उनके पास आपत्ति उठाने के लिए केवल 17 अगस्त तक का मौका दिया गया है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। वहीं इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। बता दें कि यह परीक्षा 1 अगस्त, 7 और 8 अगस्त, 2021 को परीक्षा का आयोजन किया गया था।
टीजीटी और स्टेनोग्राफर परीक्षा की आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध ‘हाल में अधिसूचना’ अनुभाग पर जाएं।इसके बाद वैकल्पिक रूप से DSSSB उत्तर कुंजी 2021 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉग इन करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद DSSSB आंसर-की 2021 की जांच करें और डाउनलोड करें। वहीं किसी भी विसंगति के मामले में आपत्ति उठाएं। इसके बाद भविष्य में किसी भी संदर्भ के लिए उठाई गई आपत्ति का एक प्रिंट लें।
हालांकि इसके पहले, DSSSB ने टेक्निकल असिस्टेंट और फिजिकल एजुकेशन टीचर पदों के लिए प्रोविजनल आंसर-की अपलोड किया था। वहीं इन पदों के लिए आपत्ति उठाने की अंतिम तिथि 13 अगस्त, 2021 थी। इसके अलावा स्टूडेंट्स अधिक जानकारी ज्यादा चाहते हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।