द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना से हर आम और ख़ास प्रभावित हो गया है. अब भोजपुर के डीएसपी इसके चपेट में आ गए हैं. भोजपुर जिले के एक सीनियर अफसर ने जानकारी दी है कि जिले में एक डीएसपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके साथ ही एक अन्य सिपाही की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने की बात सामने आ रही है.
इस घटना के बाद से पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है. कोरोना की चपेट में आये डीएसपी ने बताया कि फिलहाल उनकी सेहत ठीक है. कोरोना का कोई भी लक्षण उनमें नहीं है. उन्होंने बताया कि उन्हें सर्दी, खांसी या बुखार नहीं है.
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि एतियातन वे खुद को आइसोलेट कर चुके हैं. घर में भी वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. कोरोना को मात देने के लिए डॉक्टरों के सभी निर्देशों का भी पालन कर रहे हैं.
आपको ज्ञात होगा कि इसी इलाके से सोमवार को एक आईपीएस अफसर भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके चेन से जुड़े पुलिसकर्मियों का भी टेस्ट कराया गया. जिसमें एक डीएसपी और एक सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव मिली है.
मिली जानकारी के मुताबिक चार डीएसपी, दारोगा समेत करीब 117 लोगों का सैंपल सदर अस्पताल में लिया गया था. इसमें चेन से जुड़े करीब 60 से अधिक पुलिसकर्मी और चार मीडियाकर्मी भी शामिल थे.