मुंगेर : जिले में कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा ड्राई रन चलाया गया. जिले में तीन जगहों पर ड्राई रन चलाया गया. ड्राई रन के दौरान 75 आशा कर्मियों के साथ मॉकड्रिल किया गया.
कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर पूरे देश में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूर्व अभ्यास किया जा रहा है. कोवैक्सीन को किस तरह से मरीजों को दिया जाना है और वैक्सीनेशन के बाद मरीजों को किस तरह से रखा जाए आदि को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. इसी क्रम में आज बिहार के मुंगेर जिला में कोविड-19 के टीकाकरण के ड्राई रन जिला के तीन स्थानों पर चलाया गया. जिसका उद्घाटन जीएनएम स्कूल में मुंगेर जिलाधिकारी रचना पाटिल ने फीता काटकर किया.
ड्राई रन जिले के तीन स्थानों पर चलाया गया. पहला जीएनएम स्कूल हाजिसुभान, दूसरा एएनएम स्कूल सदर अस्पताल और तीसरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में चलाया गया. इस ड्राई रन में स्वास्थ्य विभाग के आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मॉकड्रिल किया गया. मॉकड्रिल में स्वास्थ्य विभाग के 75 कर्मियों को टीका लगाया गया.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट