मुंगेर : जिले में एक शराबी का नशे में उत्पात मचाते हुए वीडियो वायरल हुआ. मौके पर शराबी को गिरफ्तार करने गई पुलिस के पहुंचने के पूर्व शराबी फरार हुआ. बिहार में पूर्ण शराबीबंदी है. इसके बाबजूद भी खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतैठा ग्राम निवासी अक्षय कुमार शराब ने नशे में धुत होकर किस कदर नाच कर रहे आप इस तस्वीरों में खुद देख सकते है.

आपको बता दें कि शराबी अपने मोहल्ले में शराब पीकर गंदी-गंदी गाली-गलौज भी करते रहता है. जबकि इसकी शिकायत खड़गपुर थाना को कई बार दी गई. जबतक पुलिस पहुंची तबतक शराबी मोके से फरार हो जाते है. शराबी के इस कृत्य से मां- बहन का सर लज्जा से झुक जाता है. आए दिन पुलिसया कार्रवाई भी शराबियों के ऊपर होते रहता है. फिर भी शराबियों को पुलिस का जरा भी भय नहीं दिखता. खुलेआम शराब पीकर सड़क पर नृत्य करते रहता है.

मो. इमत्याज खान की रिपोर्ट