GAYA: गया में एक नाबालिक युवती से छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद पुलिस ने छेड़खानी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर थाना लाई है जिससे पूछताछ कर रही है।
दरअसल, यह मामला चंदौती थाना क्षेत्र के कटारी हिल का है, जहां कटारी हिल का रहने वाला राजीव कुमार पासवान एक नाबालिक युवती जब ड्यूटी से अपने घर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में रुकावा कर छेड़खानी करने लगा और पैसे देकर कहा कि मेरे साथ चलो। जिसके बाद नाबालिग युवती ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।
उसके बाद पुलिस को नाबालिक युवती ने कॉल कर घटना की आपबीती बताई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर थाना लाई है। दरअसल छेड़खानी करने वाला पकड़ा गया युवक है शराब के नशे में धुत है। जिसे एनालाइजर मशीन से जांच की गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि भी किया गया।
गया से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट