PATNA: बिहार की राजधानी पटना में ट्रैफिक नियमों को पालन कराने को लेकर नए-नए हठकंडे अपनाए जा रहे हैं। रफ्तार की कहर के रोकथाम के लिए कई कोशिशें की जा रही है। लेकिन फिर भी अपने मन के मालिकों पर कहां इसका असर पड़ने वाला। यहां हम बात कर रहे हैं सोमवार की रात राजधानी में हुई घटना का, जहां कृषि अधिकारी के बेटे ने बेकाबु हालत में करीब 10 बाइकों को रौंद डाला। गनीमत की बात ये रही कि उन गाड़ियों पर कोई व्यक्ति सवार नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
बता दें कि मामला बोरिंग रोड के मोहिनी मोड़ के पास का है। सोमवार की देर रात एक अनियंत्रित कार 10 बाइक को रौंदते हुए भाग निकली। लोगों की मानें तो नशे की हालत में युवक कार चला रहा था।
बताया जा रहा है यह कार कृषि विभाग के अधिकारी का है और गाड़ी पर नेम प्लेट भी लगा हुआ है। कार किसी विकास कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। वहीं सूत्रों के अनुसार कार को कृषि विभाग के अधिकारी के बेटे द्वारा चलाया जा रहा था।