PATNA: पटना में दिनकर चौराहा के पास स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पर गिरा विशालकाय सहजन का पेड़ गिर पड़ा। शुक्र इस बात की है कि गाड़ी में उस वक्त कोई नहीं था। किसी ने गाड़ी पार्किंग की थी । तेज आवाज के साथ पेड़ गिरने से इलाके में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया।
लोग हादसे में भी अपना फायदा किस कदर खोज लेते हैं इस बानगी तब देखने को मिली। सहजन से लदे टहनियों से जब सहजन तोड़ने में जुट गए। लोगों के बीच इस बात की भी चर्चा होने लगी कि मार्केट में अभी सहजन एक्के दुक्के जगह ही बिक रहा है। सब्जी में अभी इसकी पूरी डिमांड है। सौ रूपये से ज्याद किलो में भी सहजन उपलब्ध नहीं है। जिनको जितना बन पड़ा सहजन तोड़ने में जुट गए। कमजोर कोई एक मुट्टी तो वलशाली दो मुट्टी ले गए। जो पीछे रह गए वह फूल भी डालियों से साफ कर गए । फूल तोड़ने वालों की माने तो इसका बचका बड़ा टेस्टी होता है। खैर हादसे के बीच पुलिस पहुंची और राजधानी पटना के दिनकर चौराहे से पेड़ को हटाने का प्रयास किया गया।
पूरी घटना को बताते हुए प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो व्यस्तम दिनकर चौराहा के तरफ से स्टेडियम की तरफ जा रही एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के ऊपर बड़ा विशालकाय सहजन का पेड़ गिर गया। हालांकि गाड़ी में उस वक्त कोई भी व्यक्ति सवार नहीं थे। थोड़ी देर के लिए ही वह गाड़ी रोक कर निकले ही थे कि बड़ा विशालकाय पेड़ गाड़ी पर जा गिरा। गाड़ी पर पेड़ से गिरते हैं आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। आप कहीं देखते ही देखते मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई।
किसी तरह पेड़ को काटकर रास्ते से अलग किया गया उसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चलने लगा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भगवान के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने मेरी जान बचा ली अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अजय कुमार की रिपोर्ट