मोतिहारी: सुगौली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक ट्रक को पकड़ा जिसके जरिए नशे की खेप तस्करी के लिए भेजी जा रही थी। पुलिस ने चालक सह चालक को ट्रक के साथ धर दबोचा है साथ ही मौके से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि पुलिस बल चिलझपटी के समीप वाहन जांच रही थी। इस बीच रक्सौल की ओर से आ रही तीव्रगति से ट्रक को रोकने को कहा गया लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा। तब पुलिस को उसपर शक हो हुआ फिर पीछा कर ट्रक चालक व सह चालक को पकड़ लिया गया और जब ट्रक पर लदी समान की जांच की गई तो तेरह पॉकेट में रखी करीब एक क्विंटल गांजा बरामद किया गया।