PATNA: राजधानी में सूखे नशे का कारोबार चोरी छिपे जारी है। नशे के आदी इसका खूब सेवन कर रहे है। जिसके खिलाफ पटना पुलिस लगातार मुहिम चलाकर इस तरह के गिरोह का भंडाफोड़ कर रही है। लेकिन यह धंधा कुछ खास तरीके से नुका छिपा कर किया जाता है कि पुलिस को छापेमारी में कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है।
गुप्त सूचना के आधार पर जक्कनपुर थाना क्षेत्र में ऐसे ही नशे के कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। जो इस धंधे को अंजाम दे रहा था। जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे मछली मार्केट स्थित गुमटी नुमा दुकान से गांजा के साथ विक्रेता मुन्ना कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
गुप्त सूचना के आधार पर जक्कनपुर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर गांजा तस्कर मुन्ना को गिरफ्तार किया है। वह गांजे की तस्करी में पहले भी जेल जा चूका है। जक्कनपुर थाना के दरोगा गीता कुमारी को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां गांजा भी बिकता है और लोग यहां गांजा पीने भी आते हैं।जक्कनपुर थाने के दरोगा गीता कुमारी ने टीम के साथ मिलकर छापेमारी कर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
दरोगा गीता कुमारी की माने तो सूखे नशे की चपेट में युवक के साथ साथ मासूम बच्चे भी शामिल हैें जो गलत संगति में पड़कर इस तरह के नशे के आदि हो जाते हैं। जिसका फायदा उठाकर विक्रेता धन उगाही करता है। नशा नाश का जड़ है। जिससे दूर रहना बेहद जरूरी है ताकि हेल्दी समाज की कल्पना की जा सके। इसके लिए सामाजिक तौर पर जागरूकता भी जरूरी है। सूखा नशा करना कानूनी जुर्म है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट