द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन में लोग अब घर से बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए पटना जिला प्रशासन 10 जगह पर ड्रोन से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखेगा. इसके लिए जगह चयनित कर लिए गए हैं. शुक्रवार से पटना शहर और आसपास के इलाकों में ड्रोन से नजर रखने का काम शुरू होना है. इसकी रूपरेखा बना दी गई है. कोरोना वायरस को लेकर जो अति संवेदनशील इलाके घोषित किए गए हैं खासकर उन इलाकों में ड्रोन का संचालन होगा.
एडीएम आपदा मृत्युंजय कुमार ने बताया कि ड्रोन से निगरानी के लिए जो स्थल चयनित किए गए हैं उसमें पटना सिटी, फुलवारीशरीफ, दानापुर, डाकबंगला, गांधी मैदान, बाईपास, बाढ़, मोकामा, पालीगढ़ और सचिवालय एवं एयरपोर्ट का इलाका शामिल है. वैसे तो 3 मई तक निगरानी करने की योजना है लेकिन यदि बीच में ही काम समाप्त हो जाएगा तो उसे बंद किया जा सकता है.
जिन इलाकों में ड्रोन का संचालन होगा वहां गलियां सड़कें के आसपास की दुकानें हैं. सब्जी मंडी आदि की गतिविधि को भी देखा जाएगा. ड्रोन संचालकों को प्रशासन द्वारा एक सूची भी उपलब्ध कराई जा रही है. जिसमें होम क्वारंटाइन क्षेत्र दिए जा रहे हैं जहां लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई है. इसके अलावा कोरोना वायरस के जहां मरीज मिले हैं उन इलाकों में भी सूची दी जा रही है ताकि वह एरिया की विशेष तौर पर फोटोग्राफी कराई जा सके. पटना सिटी में एक मरीज मिलने के बाद प्रशासन एरिया में विशेष तौर पर नजर रख रहा है. सुल्तानगंज में जहां मरीज मिला है उस इलाके की गली- गली की वीडियोग्राफी कराई है.