छपरा : प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा की अनुभूति इकाई ने नेशनल लेवल कैंप के लिए बिहार छपरा से केवल तीन कॉलेज का सिलेक्शन हुआ है. इसमें पीएन कॉलेज परसा से दृष्टि कुमारी का सिलेक्शन हुआ है. डॉक्टर अनिता कुमारी ओर प्राचार्य डॉ. पुष्पराज गौतम के प्रयास के चलते हमेशा महाविद्यालय में कुछ न कुछ सकारात्मक गतिविधिया होती रहती हैं.
नेशनल लेवेल पर चुनी गई दृष्टि कुमारी ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं है, मैडम की जीत है. मैडम नहीं होती तो इस मुकाम पर मैं नहीं पहुंच पाती. महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने दृष्टि कुमारी को बधाई दी है. सभी ने कहा की अपनी चरम पर हर सत्ता जब आकर ठहर जाती है तब वह अपनी पूरी ऊर्जा के संग हमारे समक्ष होती है.
इस पुष्प का यह उत्कृष्ट प्रदर्शन है. हर जीवन की सार्थकता इसी में है कि वह पूर्णता पाने के लिए अपना सर्वस्व झोंक दे, तभी वह सफल माना जाएगा. हमें भी अपना-BEST-देना है. एक समुचित प्रयास हमें ऊंचाई दे, इस हेतु हमें लगना होगा. इंसान की वाणी एक कीमती आभूषण है. इसके गलत इस्तेमाल से इंसान की चमक फीकी पड़ जाती है. सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता है. किसी व्यक्ति का सम्मान नहीं होता, परंतु गलती बस हम¹ अपना सम्मान समझ बैठते है. एक अध्यापक के जीवन में केवल दो ही रंग आते हैं एक सफेद रंग (चाक) और दूसरा काला रंग (ब्लैकबोर्ड) लेकिन वो दो रंगो से विद्यार्थी के जीवन को कई रंगो से भर देता है.
छात्रों के जीवन को रंगों से भरने की योग्यता रखने वाले आप सभी अध्यापकों को और दृष्टि कुमारी को बहुत-बहुत बधाई. जिनके प्रयास और सक्रियता से हीं दृष्टि को असम मे नेशनल लेवेल पर प्रदर्शन करने का मौका मिला है. पीएन कॉलेज से अकेली पूरे बिहार मे 10 चयनित छात्र-छात्राओं मे जय प्रकाश विश्वविद्याल की अन्गिभुत इकाई पीएन कॉलेज का मान बढ़ाने के लिए दृष्टि कुमारी को अनंत बधाई.