PATNA – पटना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमला बोला है। संजय जायसवाल ने एक बार फिर से नीतीश कुमार की प्रशासन पर सवाल खड़ा किया है । बिहार में जिस तरीके से लगातार घटनाएं घट रही थी चाहे मुंगेर मदरसा ब्लास्ट हो, चाहे भागलपुर ब्लास्ट हो, चाहे गोपालगंज ब्लास्ट हो या फिर हाल फिलाल में छपरा वाला ब्लास्ट हो यह सब बड़ी साजिश का नतीजा है। जिसमें डॉक्टर संजय जायसवाल का कहना है की इसमें सरकारी तंत्र इंवॉल्व है।
उन्होंने कहा की कहीं ना कहीं सरकारी तंत्र इसमें इंवॉल्व है।संजय जयसवाल ने सवाल खड़ा करते हुए कहा की छपरा में जो ब्लास्ट हुआ था जिसमें 3 मंजिला मकान गिरता है 3 घंटे के भीतर एसपी किस बात का सर्टिफिकेट देते हैं कि यह पटाखा का ब्लास्ट है। अगर पटाखा बनाने वाला कारीगर वह था तो घर में पक्का कारखाना क्यों रखा था।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट