रांची : मधुपुर उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी हफिजुल हसन को जीतने के लिए कांग्रेस की पूरी टीम मधुपुर कूच कर गई है. बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव सहित कई नेता मधुपुर रवाना हो गए हैं. रामेश्वर उरांव ने कहा कि मधुपुर उपचुनाव में बीजेपी अपना समय बर्बाद कर रही है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि मधुपुर उप चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के मंत्री बादल पत्रलेख, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, इरफ़ान अंसारी सहित कई कांग्रेस के नेता पहले से ही वहां कैंप कर रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस के कई पूर्व विधायक, सांसद, सभी जिला अध्यक्षों को मधुपर में कैंप करने का निर्देश दिया गया है.
सिन्हा ने कहा कि मधुपुर की जनता पहले से गठबंधन के प्रत्याशी हफिजुल अंसारी को जीतने के लिए तैयार है. वहां से उनकी जीत तय है. उन्होंने कहा कि भाजपा बेकार में वहां पर अपना समय बर्बाद कर रही है.
गौरी रानी की रिपोर्ट