राकेश शर्मा, बोकारो
बोकारो: कोरोना वायरस के बचाव के लिए देश व्यापी लोकडाउन के दौरान गरीबों एवं जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने, स्वास्थ्य सेवाओं और पीड़ितों के सहयोग के उद्देश्य से डीपीएस चास ने जिला आपदा राहत कोष में 150000 रुपये की सहयोग राशि दी। सोमवार को डीपीएस चास की प्रभारी प्रधानाचार्या शैलजा जयकुमार ने बोकारो जिला उपायुक्त मुकेश कुमार को उक्त राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान श्रीमती जयकुमार ने बोकारो जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन तक पहुंचाने में उपायुक्त के द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की। जिसके अंतगर्त प्रवासी मजदुरों एवं विद्यार्थियों की वापसी एवं उनकी व्यवस्था, जिले में साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन तथा विद्यार्थियों के बीच पुस्तकों का वितरण की सुव्यवस्था आदि थे।
बातचीत के दौरान उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी के बचाव हेतु किए गए लॉकडाउन के दौरान सदैव सकारात्मक विचार रखने की जरूरत है। हमें मास्क, सनेटाइजर आदि का इस्तेमाल सदैव करना चाहिए तथा सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने विद्यालयों के बन्द रहने के दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था तथा कोविड-19 के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। साथ-ही-साथ बोकारोवासियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रोमोटिंग पोजेटिविटी द्वारा कलाकारों, शिक्षकों, कांउसलरों के सहयोग से भी केबल के माध्यम से संदेश पहुंचाया जा रहा है। उपायुक्त ने कोरोना कोविड-19 की महामारी के दौरान अपने जीवन एवं परिवार की चिंता को छोड़कर देश सेवा में लगे कोरोना योद्धाओं जैसे डॉक्टरों, नर्सो, पुलिसकर्मियों, प्रशासनिक व्यवस्था में लगे कर्मचारियों, बैंककर्मियों तथा सफाईकर्मियों के कार्यो की सराहना भी की।