BANKA : बांका में मातम का पर्व मोहर्रम पूरे जिले में मनाया जा रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद भी है। लेकिन एक चूक से बड़ी घटना होते-होते रह गया। बात हो रही है बांका के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत मोहर्रम को लेकर निकलने वाली ताजिया जुलूस की जो हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से जुलुस में शामिल करीब दर्जन भर लोग झुलस गए। सभी झुलसे लोगों को कटोरिया रेफ़रल अस्पताल लाया गया जहां सभी का ईलाज जारी है।
घटना बाँका जिले के सुईया थाना क्षेत्र के अबरखा की है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के जैरुआ गांव से तजिया अखाड़ा के लिये निकला था और अबरखा आते-आते बिजली तार की चपेट मैं आ गया। घटना को लेकर कुछ समय के लिये जुलूस में अफरातफरी का माहौल भी कायम हो गया था।
जख़्मी में अजगर अंसारी,मो फारुदिन अंसारी,मुख़्तार अंसारी आलम अंसारी,मो रजाक अंसारी, अमजद अंसारी, मोईन अंसारी, सरह्बुदीन मिया, कश्मीर अंसारी, नजवीन बीबी राजबूल अंसारी, जेरुआ अकबर अंसारी, कमरुदिन अंसारी, मो इदरीश अंसारी,मदरुन अंसारी है.
घटना की जानकारी मिलते ही बाँका एसडीएम अरुण कुमार सिंह और बेलहर एसडीपीओ कटोरिया रेफ़रल अस्पताल पहुंचकर लोगो से घटना की जानकारी लेते हुए अस्पताल प्रबंधन से ईलाज ढंग से करने का निर्देश दिया।साथ ही विजली विभाग के लापरवाह कर्मी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की बात भी कही। गौरतलब है कि मोहर्रम के दौरान तजिया जुलुस को लेकर सुबह और शाम तब तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहती है जब तक कि सभी ताजिये अपने निश्चित स्थान पर लौटनाहीं जाये।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट