सोनो से अमित कौशिक की रिपोर्ट
दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता की निर्मम हत्या कर दी, मामला सोनो प्रखंड के चरकापत्थर थाना के अंतर्गत के भेलुआ गांव का है जहां रुकसाना खातून जिसकी उम्र 19 वर्ष की थी और इसकी शादी महज 1 साल पूर्व हुई थी और अभी गर्भवती भी थी दहेज के लोभी यों ने रुकसाना खातून के घरवालों से तीन लाख रुपया और एक मोटरसाइकिल का डिमांड किया था और नहीं देने पर परिणाम भुगतने की बात कही थी उसके बाद रुखसाना के घरवाले बहुत परेशान थे घटना के बीती रात रुखसाना के ससुराल से फोन आया की दहेज की राशि पहुंचा दो नहीं तो नहीं तो परिणाम भुगतने को तैयार रहो उसके बाद रुखसाना के ससुराल वालों ने अपना मोबाइल बंद कर लिया घटना के बाद रुखसाना का पति मुफीद अंसारी पिता नबी मियां ग्राम मोहनडीह के रहने वाले हैं यह सभी अपने घर से फरार हैं और रुखसाना के शव को निर्मम हत्या कर बोझात हाई स्कूल के पास बोरे में कर फेंक दिया था पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है हालांकि जिस जिस तरीके से दहेज के लोभियों ने गाड़ी और रुपया का डिमांड किया था इससे साफ जाहिर होता है की रुखसाना के ससुराल वालों ने ही इस की निर्मम हत्या कर दी सबसे बड़ा सवाल यह है कि आए दिन सरकार कई दहेज के खिलाफ नए नए कानून बनाती है लेकिन सभी कानून के धज्जियां उड़ाते हुए देश के लोगों ने पुनः एक गंदी हरकत करते हुए इस तरह के घटना के अंजाम दिया है पुलिस इन लोगों को खोज रही है हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है