BIHAR: बिहार के बांका जिला के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के बीरमां गांव में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता को जहर खिलाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है । मृतका नेहा नीतू कुमारी (25 वर्ष ) थी । घटना के बाद पति राकेश मंडल सहित परिवार के अन्य सदस्य घर से फरार है । सूचना पाकर मृतका के मायके सुल्तानगंज के बालू घाट कुशवाहा टोला से मां किरण देवी, बहन मुन्नी देवी,भाई दीपक कुमार, अनमोल कुमार, सहित अन्य स्वजन बीरमां पहुंचे ।
घर से सभी लोग फरार दिखे स्वजन ने पति राकेश मंडल सहित उसके स्वजन पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है । वहीं स्वजन के रोने – धोने से गांव के काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये । पड़ोसियों ने बताया कि मंगलवार की देर रात से ही पति -पत्नी के बीच विवाद हो रहा था । जिसे देखकर कुछ लोग राकेश को समझाने भी गये थे । राकेश मंडल के पास दो ट्रैक्टर है । जिससे प्रतिबंधित बालू घाट से अवैध खनन में संलिप्त है ।
इसके खिलाफ थाना में भी केस दर्ज है । फिलवक्त वह फरार है । वहीं मृतका के ससुर नारायण मंडल ने बताया कि वह बहियार में धान रोपनी का कार्य करा रहा था । जहां उसकी पत्नी ने जाकर बताया कि पुत्रवधू नेहा नीतू कुमारी चापानल पर फिसलकर गिरने से जख्मी हो गई है । जब वह घर आया तो ऑटो से इलाज के लिए भागलपुर ले जा रहे थे । इसी क्रम में कजरैली में मौत हो गई ।
घटना की सूचना पाकर दारोगा पवन कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे । जहां स्वजन का बयान कलमबद्ध कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया । मृतका की बहन मुन्नी देवी ने बताया उसकी बहन का चार वर्ष पूर्व ही राकेश मंडल से शादी हुई थी । शादी के बाद से ही पति एवं ससुराल पक्ष के लोग कभी ट्रैक्टर खरीदने के लिए मायके से रूपया लाने का दवाब बनाते थे तो कभी दो लाख रूपया लाने का दबाव बनाकर मारपीट करते रहते थे । बहन की हालत देखकर वह अबतक एक लाख रूपया दे चूका था ताकि बहन को ससुराल पक्ष के लोग ठीक तरह से रख सके । लेकिन दहेज दानव ने जहर खिलाकर हत्या कर दिया ।बतातें चलें कि मृतका को दो पुत्र ऋषभ कुमार (दो वर्ष ) एवं रितेश कुमार (एक वर्ष ) है ।प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है ।
-दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट