द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन में भी अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला बाढ़ जिले का है. जहां अपराधियों ने दो लोगों को पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना मोकामा के टाल क्षेत्र की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की पीट-पीटकर हत्या की गई है. दोनों के शरीर पर पिटाई के निशान है. ग्रामीण जब सुबह काम पर जा रहे थे तो दोनों युवकों का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है. मृतक रामनगर मुसहरी के देवव्रत मांझी और सोल्जर मांझी के रूप में हुई है. दोनों मजदूरों कर अपना घर चलाते थे.
ग्रामीण एसपी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाना चाहती है. लेकिन परिजन इसका विरोध कर रहे हैं. परिजन गुस्से में है. दोनों की हत्या क्यों हुई है. उसके बारे में अभी कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.