द एचडी न्यूज डेस्क : मोकामा टाल क्षेत्र में घोसवरी इलाके में गला दबाकर और पीट-पीट कर दो महादलित युवक की हत्या कर दी गयी थी. हत्या के विरोध में आज बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने घोसवरी थाना पर हमला बोल दिया और कई घंटे तक जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना परिसर और नेशनल हाइवे-33 को जाम कर बवाल काटा.
ग्रामीणों ने देवव्रत मांझी और सोल्जर मांझी के कातिल को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग को लेकर कई घंटे तक हंगामा रखा है. इस घटना को लेकर पुलिस ने हिरासत में लेकर गहन तफ्तीश शुरु की है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस असली मुजरिम को बचाने की कवायद में है. इसी आरोप को लेकर उग्र ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया. थाना परिसर में सैकड़ों ग्रामीणों ने घेराव कर बवाल काट रखा है. हालात काफी तनाव पूर्ण बनी हुई है. घोसवरी में आस-पास के कई थानों की पुलिस की तैनाती की जा रही है.
आपको बता दें कि कल मोकामा टाल क्षेत्र के घोसवरी इलाके में गला दबाकर और पीट-पीट कर दो महादलित युवक की हत्या कर दी गयी थी. दोनों युवक दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार की परविश करता था. डबल मर्डर की इस घटना का कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाया है. मामले के बारे में ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार शाम से ही ये दोनों घर से निकले हुए थे. इसके बावजूद घरवालों ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी. अहले सुबह जब लोग खेत पहुंचे तो दोनों की बॉडी मिली.