द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार को विशेष राज्य के दर्जे मिले, इसको लेकर खूब राजनीति हो रही है. जदयू लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रही है. बीजेपी जदयू की इस मांग को खारिज करने में लगी हुई है. इन सब के बीच लंबे अंतराल के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जदयू के इस मांग पर हमला किया है.
तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही जदयू पर हमला बोल दिया. तेजस्वी ने जदयू द्वारा मांग की जा रही विशेष राज्य की दर्जा की मांग पर हमला किया है. उन्होंने ने कहा है कि जदयू किसी विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहा है, जबकि वो सरकार में शामिल है. बिहार में डबल इंजन की सरकार है. इसका जवाब डबल इंजन की सरकार हमें दे दें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कौन देगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात हमारी पार्टी और मेरी मां व पूर्व राबड़ी देवी ने की थी.
वहीं गायघाट बालिका गृहकांड में लड़कियों के साथ हुए यौन शोषण को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार निरंकुश हो गई है. मुजफ्फरपुर का मामला में भी इसी तरह का देखा गया था. अब राजधानी पटना जहां सरकार खुद मौजूद है. शेल्टर होम में इस तरह की घटना हो रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार मुजफ्फरपुर बालिका गृह में फंसे मुख्य आरोपी को बचाने में आज भी लगी है. हम शुरू से ही बोलते आ रहे हैं, उस घटना में दोनों वाले मूछ वाले अंकल शामिल हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट