जम्म-कश्मीर : दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों ने रविवार को दो अलग अलग एनकाउंटर में चार आतंकियों को मार गिराया. सबसे पहले सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले में एक आतंकवादी को मार गिराया. इसके बाद श्रीनगर के जादिबल में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया.
सबसे पहले, कश्मीर के शोपियां जिले में सेना के लकीरपुर इलाके में सेना के जवानों ने एक दहशतगर्द को मार गिराया था. इसके पास से एके-47 राइफल समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. वहीं श्रीनगर में संयुक्त सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों आतंकवादी रमजान के दौरान 20 मई को श्रीनगर में पांडव चौक के पास दो बीएसएफ जवानों की हत्या में शामिल थे.
पुलिस और सुरक्षा बलों के निर्देश पर इन इलाकों में फिलहाल इंटरनेट और मोबाइल सुविधा बंद कर दी गई है. बता दें कि इंटरनेट नेटवर्क के जरिए आतंकी ऑपरेशन के दौरान आपस में संवाद कायम रखने में कामयाब तो हो ही जाते हैं, इसके अलावा आतंकियों को पुलिस और सेना के मूवमेंट की भी जानकारी मिल जाती है. इस काम में सीमा पार बैठे आतंक के आका आतंकियों की मदद करते हैं.