पटना: ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने जब एक बयान में कहा कि मंत्रियों में किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं होनी चाहिए। खासकर के ट्रांसफर पोस्टिंग की वजह से बिलकुल भी नहीं. इसपर बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री एवम बीजेपी नेता रामसूरत राय ने कहा कि वो किसी भी बात के लिए अपने पार्टी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज नहीं है। नियम संगत कानून से काम होता है. कोई झगड़ा-लफड़ा नाराजगी नहीं है।
मंत्री रामसूरत राय से पूछा गया कि आपके द्वारा किए गए ट्रांसफर पोस्टिंग को मुख्यमंत्री ने रोक लगा दिया था जिसके बाद आप नाराज हैं, तो मंत्री ने कहा की मैं नाराज नहीं हूं. ना ही मैंने इस्तीफा दिया है।
कैबिनेट में शामिल नहीं होने पर कहा कि पारिवारिक कार्यकर्म होने की वजह से मैं कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हो सका। मुख्यमंत्री से नाराजगी पर मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि नीतीश कुमार जी हमारे अभिभावक है.उनसे कैसे नाराजगी हो सकती हैं। उन्होंने कहा की सभी समस्याओं का निष्पादन समय आने पर हो जाता है।मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि कुछ लोग इस मामले में मिर्च मसाला लगाकर इसको पेश करने की कोशिश कर रहे हैं।
-विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट