RANCHI: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को बधाई दी है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर राज्यवासियों को बधाई देते हुए कहा- ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं। योग स्वस्थ जीवन का आधार है। जो करें योग, वह रहें निरोग। आइए, योग को हम अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनायें तथा अन्य लोगों को भी योग करने के लिए प्रेरित करें।
वहीं नौवीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्त राज्यवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार। स्वस्थ समाज, समृद्ध राज्य और देश का द्योतक है। आप सभी स्वस्थ रहें, निरोग रहें, यही कामना करता हूं।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट