द एचडी न्यूज डेस्क : भाजपा के संस्थापक सदस्य व पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि बिहार में कोरोना के विरूद्ध लड़ाई बहुत अच्छी तरह चल रही है. इसके लिए मैं पूरे प्रदेश की जनता को और खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देता हूं. यह समझना चाहिए कि जब लॉकडाउन हुआ था, तो पूरे देश में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या के दुगना होने का दर तीन दिन था और आज के दिन पूरे देश में संक्रमित व्यक्तियों के दुगने होने की दर 9.1 दिन है.
बिहार में संक्रमित व्यक्तियों के दुगने होने की दर साढ़े सोलह दिन है. यह बताता है कि बिहार में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई हम अच्छी तरह लड़ रहे हैं. मुझे दु:ख होता है कि बिहार में कुछ समझदार राजनेता भी अपनी राजनीतिक हितों को साधने के लिए ऐसे बयान दे देते हैं. जिससे कि जनता में भ्रम की भी स्थिति पैदा होती है और अच्छी तरह लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं का मनोबल भी गिरता है. यह समय सबको एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने का है, राजनीति तो हम कभी भी कर सकते हैं.
अंशु झा की रिपोर्ट