द एचडी न्यूज डेस्क : एक तरफ बिहार में कोरोना का कहर है तो वहीं बिहार में अब विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से जुटे हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि वह नीतीश कुमार के साथ चलने को तैयार हैं. लेकिन उन्हें घर से बाहर निकलना होगा. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अगर कोरोना से डरते है को वह उनके साथ चलने को तैयार है.
तेजस्वी ने ट्रवीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घर से बाहर निकलने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि संकटकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था गरीब और मजदूरों की स्थिति जानने के लिए नीतीश कुमार घर से बाहर कब निकलेंगे. तेजस्वी ने कहा है कि 84 दिन से मुख्यमंत्री अपने घर से बाहर नहीं निकले हैं और ऐसा करने वाले देश के वह अकेले मुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा है कि अगर आपको डर लग रहा है तो मैं आपके साथ चलूंगा लेकिन अब वक्त बाहर निकलने का है.
देशवासी कह रहे है कि बिहार के सीएम को डर लगता है. सरकारी मशीनरी और संसाधनों का दुरूपयोग करते हुए आप प्रतिदिन घंटो अपने नेताओं से वीडियो कांफ्रेंस करते है लेकिन आम जनता को आपने पूछा तक नहीं. क्वारंटाइन सेंटरों में आपने जनता की क्या दुर्गति की यह किसी से छुपा नहीं है. अब तो जागिए. विपदा में भी भ्रष्टाचार की जो गंगा बहाई गई है यह किसी से छुपा नहीं है. चुनाव आते-जाते रहेंगे लेकिन जनता को ऐसे मत छोड़िए.