मोतिहारी के डीएम ने सुगौली के सीओ बद्री प्रसाद को जमकर फटकारा है और एसडीएम प्रियरंजन राजू को निर्देश दिया कि सीओ बद्री प्रसाद को तुरंत हटाया जाए क्योंकि बाढ़ राहत में मदद करने में उनकी लापरवाही सामने आ रही है.
दरअसल डीएम को स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि बाढ़ की वजह से हजारों की आबादी पिछले कई दिनों से सड़क पर खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर है. जनता ने मामले की जानकारी देते हुए सुगौली के सीओ बद्री प्रसाद से मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन सात दिन गुजर जाने के बाद भी जवाब ने मदद देना मुनासीब नहीं समझा.
जनता की शिकायत के बाद इलाके में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने फिल्मी अंदाज में ही फैसला ऑन द स्पोट सुनाते हुए आरोपी सुगौली के सीओ बद्री प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश देते हुए आदेश दिया कि इलाके के बाड़ पीड़ितों की मदद और राहत का समूचित व्यवस्था अविलंब किया जाना चाहिए.