बेगूसराय में लगातार कोरोना मरीज की संख्या बढ़ता ही जा रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन भी लगातार एक्शन मूड में दिख रहा हैं। इसी कड़ी में आज डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के सदर अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना जांच के लिए सभी प्रखंड स्तर पर भी अब जांच सुविधा मिलेगा। डीएम ने कहा कि जिसे भी थोड़ा सा भी कोरोना का लक्षण हो, जैसे खांसी एवं बुखार लग रहा है तो तुरंत अपने प्रखंडों के पीएचसी में जांच करा सकते हैं। सारी सुविधा प्रखंड स्तर पर सरकार के द्वारा की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना मरीज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में 30 बेड अलग से आइसोलेट रखा गया है। उसमें से 25 वर्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है। जिसको ज्यादा सांस लेने में तकलीफ होगा उसके ऑक्सीजन में रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बलिया अनुमंडल अस्पताल में 100 बेड का तीन-चार दिन में सारी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
जीवेश तरुण की रिपोर्ट