द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के बख्तियारपुर से एक खबर है. पटना जिला के बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के रूपस महाजी पंचायत का दुर्भाग्य है कि मास्टर साहब सही समय पर स्कूल नहीं जाते हैं. भरी सभा में मुखिया प्रत्याशी कहलाते हैं, अंग वस्त्र पहनकर ऐसे अगराते हैं जैसे मानो की बिहार के मुख्यमंत्री ही बन गए है.
यह वीडियो रूपस महाजी पंचायत के एक शिक्षक विशाल कुमार सिंह का है. यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जो रूपस महाजी पंचायत के एक मिडिल स्कूल के शिक्षक है. बच्चों को पढ़ाते नहीं है. मुखिया के चुनाव की तैयारी में लगे हुए है. रूपस महाजी पंचायत के जनता का माग ही ऐसी है. मास्टर साहब को अधिकारी जल्द से जल्द सस्पेंड करें और वर्तमान प्रमुख पर भी एक्शन लें.