जमुई : जिला समाहरणालय के कार्यालय प्रकोष्ठ से जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रखंड स्तरीय समीक्षा की. डीएम ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मेंटर, चिकित्सा प्रभारी, चिकित्सा प्रबंधक, एएनएम एवं आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए चल रहे तैयारियाँ की समीक्षा की गई है और कई निर्देश दिए.

वहीं उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लांच किया गया. ‘चक्षु’ एप के द्वारा राज्य के बाहर से आए हुए लोगों की जानकारी को अपलोड करने हेतु निर्देश दिए हैं. उक्त एप का प्रशिक्षण जिला आईटी प्रबंधक रवि कुमार के सफल निर्देशन में दिया गया है. वीडियो कांफ्रेंसिग के द्वारा जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि ‘चक्षु’ एप के माध्यम से राज्य के बाहर से आए हुए लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की लक्षण की जांच प्रखंड स्तरीय टीम के द्वारा कराकर डिस्पोज किया जाए. यह प्रक्रिया एक दिन के अंतराल में किया जाए.

इसी कार्यक्रम को लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय में मेंटर सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी भीम शर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद व अंचलाधिकारी मनोज कुमार के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा प्रभारी धीरेन्द्र कुमार धुसिया,चिकित्सा प्रबंधक महेश रंजन,प्रखंड के सभी एएनएम और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर ने मिलकर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देशों को आत्मसात किया.

वहीं जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले से प्राप्त 238 लोगों की सूची, जो लोग राज्य के बाहर से आये हुए हैं. वैसे लोगों की सूची प्रखंड को उपलब्ध कराई गई है.उन सभी लोगों के घरों पर जाकर एएनएम और आशा कार्यकर्ता फोलोअप करेगी.

अमित कौशिक की रिपोर्ट