छपरा : मौसम विभाग की चेतावनी और नेपाल के विभिन्न बराजों से साढ़े तीन से चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने को लेकर गोपालगंज और सारण जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. दोनों जिलाधिकारियों ने आपात बैठक बुलायी. गोपालगंज के जिलाधिकारी ने गंडक नदी में डिस्चार्ज बढ़ने को लेकर सारण तटबंध के अंदर बसे लोगों से बाढ़ राहत शिवर में आने की अपील की. वहीं, सारण के जिलाधिकारी ने गंडक के किनारे स्थित अंचलों में विशेष निगरानी व सतर्कता बरतने का निर्देश सभी प्रखंडों के सीओ को दिया है.